कहानी ............ भाग -१(story ......... part-1)

            कहानी   ........…


 ब्रिजेश और गौतम दोनों पक्के दोस्त थे । कहाजाय तो दोस्त से भी बढ़कर दोनों भाई थे । गौतम , ब्रिजेश से उम्रमे बड़ा है ।इसलिए ब्रिजेश गौतम को बड़ा भाई कहता था । दोनों इतने मिले जुड़े थे कि दोनों अपनी चोटिसी बात भी आपस में बांटते है। दोनों कालेज की पढ़ाई कर रहे है। दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी की कभी भी कोई किसी  एक को अकेला देखे तो दूसरे के बरेमे जरूर पूछते की वो क्यों नहीं है ?  इतनी प्रख्यात थी दोनोकी दोस्ती।

  दोनों कालेज ट्रेन में  एकसाथ ही जाते है । एसेमे ट्रेन में  दोनोके कई सारे मित्रभी  बने हुए थे । उसमें एक बुजुर्ग भी थे जो दोनों के मित्र बने हुए थे। ऐ सब लोग साथमे मुसाफर करते है। ऐसे ही कालेज का एक वर्ष पूर्ण हुआ। और अब छुट्टियों के दिन शरू हुए।

   छुट्टिया  मानने के लिए गौतम अपने गाव जाता है। और ब्रिजेश अपने फोई के वहां जाता है। गौतम अपने गांव अपनी खेत को संभालता है  और ब्रिजेश वहां अपने फॉइ के वहां रहता है । ईसमे वहां चुटिया मानने के लिए फूफा के छोटे भाई का बेटा और उसकी बेटी जिसका नाम आयुषी था । वो मुंबई से आए थे।  उसके साथ ब्रिजेश मिलता है ,आयुषी और ब्रिजेश की भी बातचीत चलती है । और दोनों बहुत खुश थे। 

  एक दिन आयुषी को उसके पिताने चाई बनानेके लिए कहा। ईएसेमे ब्रिजेश भी उसके साथ ही था। दोनों बातें कर रहे थे एसमे ब्रिजेश ने कहा कि मुझे चाई बनाना नहीं आता तो आयुषीने उसे चाई बनाना भी सिखाया । ऐ देखकर ब्रिजेश के मनने उसके प्रति कई सारी भावनाएं जागने लगी । लेकिन वो उससे बात नहीं पा रहा था । एसेमे आयुषी और उसका भाई दोनों  मुंबई वापस चले गए और ब्रिजेश भी वापस अपने घर आ गया। 

   अब ब्रिजेश से रहा नहीं जाता था। और वह चाहता था कि उसका मित्र अब जल्दी ही  लौट आए क्योंकि वो उससे वो बता सके इसलिए  । अब गौतम भी गांव से वापस आ गया है । दोनों मित्र अब फिर से  मिलते है। गौतम अपने गावकी बात बताता है और ब्रिजेश अपने मनमें उठ रहे आयुषी के प्रति सारी भावनाएं  बताता है। और कहता है कि में उसे अपने मंकी सारी भावनाएं क नहीं बता पाया । ऐसेमे उन्होंने आयुषी को सोशियल मीडिया में ढूंढ लिया । अब ब्रिजेश उनसे बातें करने लगता है लेकिन फिरभी वो  उसकी भावनाओं के बारेमे नहीं बता पाया ।

    कालेज के दूसरे वर्ष की शरुआत हो जाती है। अब फिरसे दोनों कालेज जाने लगते है जैसे पहले जाते थे वैसे  ही । अब दोनों की पढ़ाई बेहतरीन चल रही है। ईसमें अब गौतम को भी एक लड़की पसंद आजाती है और वोभी अपने दोस्त की तरहा उस लड़की जिसका नाम जानवी था  उसे अपने मनके भावो को बता नहीं पा रहा था । अब उसने भी ए सारी बात अपने मित्र से कि ।उसका मित्र उस लड़की को जानता था क्योंकि  वो लड़की उसकी मित्र थी । अब उस लड़किकाभी सोशियल मीडिया पर अकाउंट निकाला और गौतमभी उसको अपना नाम बताकर बातचीत चालू करता है। 

  अब दोनों मित्र अपने प्रेम में डूबे है और दोनों सोशीयल मीडिया पर बात करते है । लेकिन दोनों अपने पढ़ाई के समय पढ़ाई भी करलिया कर ते है। और  दोनों कालेजमे उत्तीर्ण भी होते है।